About us

About us

Dhanvantari Arogya

प्राचीन समय में अनेक ऋषि -मुनियो,अविष्कारकों,वैज्ञानिको और अनुभवियों ने आयुर्वेद के सम्बन्ध में अपनी जानकारी और विचार प्रस्तुत किये है। इनमे से कुछ एक का वर्णन इस प्रकार से है जैसे -सतयुग में अत्रि नामक ऋषि ने “अत्रि संहिता ” में हमसे 100 गुना ज्यादा आयुर्वेद पर मेहनत और कार्य किया है। त्रेता युग में महात्मा ” चरक ” ने ” चरक संहिता ” का निर्माण समाज की भलाई के लिए किया था। इसी प्रकार द्वापर युग में महात्मा ” सुश्रुत ” ने ” सुश्रुत संहिता ” के माध्यम से चमत्कार किया था। कलियुग में वाग्भट्ट द्वारा ” अष्ट गंड ह्रदय ” नामक ग्रंथ लिखा गया जिसमे आयुर्वेद शास्त्र के अंदर काफी अधिक परिवर्तन किया गया। धन्वंतरि आरोग्य का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के लोगो को रोगो के बारे में जानकारी प्रदान कराके उन्हें अपने स्वस्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। वर्तमान समय में हमारे देश की अधिकांश जनसँख्या अभी भी अशिक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर है। आभाव ग्रस्त कारण ये लोग विभिन्न प्रकार के धार्मिक रीती -रिवाजो ,कुरतियो और अंधविश्वासो में पड़कर अपने रोगो का इलाज करवाते है। अपने रोगो के बारे में सही जानकारी न होने के कारण ये लोग ऐसे चक्कर में पड़ जाते है जिनका काम सिर्फ पैसा बनाना होता है। धीरे -धीरे ये लोग अपने छोटे से रोग को भी इतना असाध्य बना लेते है कि बाद में इन्हे बड़े हॉस्पिटल में जाकर और ज्यादा पैसे खर्च करके अपना इलाज करवाना पड़ता है। धन्वंतरि आरोग्य संसथान ऐसे ही लोगो को जागरूक करती है। धन्वंतरि आरोग्य संसथान में आप संपर्क करके आप अपने बीमारियों ,लक्षण और चिकित्सा के बारे में जानकारी ले सकते है। Product-प्राचीन काल से ही हमारे ऋषि -मुनियो द्वारा आयुर्वेदिक उपचार को अपनाया गया है और आज इस चिकित्सा द्वारा बहुत रोगो का सफल उपचार किया जा चूका है यही कारण है की आयुर्वेदिक चिकित्सा को पुरे विश्व में ख्याति प्राप्त हुई है। धन्वंतरि आरोग्य संस्थान में आयुर्वेदिक औषधियां जड़ी -बूटियों और वनस्पतियों के द्वारा बनाई जाती है। इन औषधियों का प्रयोग के साथ ही कुछ परहेज और सावधानियों को अपनाना चाहिए तभी रोग पूर्ण रूप से ठीक हो सकता है। हेल्थी शुगर मैनेजमेंट किट पूर्णतयः आयुर्वेदिक है. हेल्थी शुगर मैनेजमेंट किट आपके पैंक्रियास और वीटा सेल्स को एक्टिव रखता है जिससे की आपको इन्सुलिन की दिक्कत कभी भी नहीं आती है। धन्वंतरि आरोग्य संस्थान के माध्यम से आपको जो दवा दिया जाता है वो आपके शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायक होता है और आपको इसके अतरिक्त दवाओं का सेवन नहीं करना होता है यह औषधि पूर्णतया आयुर्वेदिक है जो की मुख्या रूप से आपके Age,Weight , Blood Sugar और समस्या के अनुसार तैयार करके दिया जाता है , इस औषधि में गुड़मार ,करेला ,विजयसार,त्रिफला ,जामुन बीज ,मेथी दाना ,अर्जुन ,बेलपत्र ,अस्वगंधा ,शिलाजीत ,सफ़ेद मुश्ली ,भावना द्रव्य ,कुमारी स्वरस इत्यादि जड़ी बूटियों से तैयार करकर दिया जाता है. हेल्थी शुगर मैनेजमेंट किट के सेवन से आपका शुगर लेवल कंट्रोल रहने लगता है साथ में ये आपके मेटाबोलिज्म सिस्टम को कंट्रोल करता है जिससे आपके हीमोग्लोविन में ग्लुकोज़ का अस्तर कम ज्यादा नहीं होता है और आपके शरीर में शुगर लेवल नार्मल रहता है।

Diabetes

Diabetes Common होने के साथ-साथ एक बहुत ही गंभीर बीमारी है, और करोडो लोग आज इस बीमारी से पीड़ित है/ भारत में मधुमेह के मरीज पुरे दुनिआ के मुकाबले सबसे ज्यादा है और यह बीमारी बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है, ज्यादातर लोगो को यह लगता है कि डायबिटीज की बीमारी ज्यादा चीनी या ज्यादा मीठा खाने से होती है, परन्तु ऐसा नहीं है,हमारे शरीर में शुगर यानि Glucose ही मात्र ऐसा होता है जो हमारे शरीर के Cells यानि कोशिकाओं में तेजी से प्रवेश करके हमें ताकत और Energy प्रदान करती है,परन्तु इस शुगर को Energy में बदलने के लिए हमारे शरीर में इन्सुलिन का होना जरुरी है,जब भी हम खाना खाते है तब हमारे पेट यानि की Stomach उस खाने में से ग्लूकोज को अलग करके खून में पहुंचाता है, और फिर यह ग्लूकोस इन्सुलिन की मदद से खून से होकर हमारे शरीर की कोशिकाओं में पहुंचता है, हमारे पेट के नीचे कोशिकाओं में नहीं जा पाती और खून में ही रह जाती है, और फिर शुगर जमा होकर बढ़ती ही जाती है जिससे हमारा शुगर लेवल हाई हो जाता है और फिर हमे डायबिटीज की बीमारी हो जाती है/ कुछ स्थितिओ में पैंक्रियास बिलकुल ही काम करना बंद कर देता है इस वजह से शरीर में इन्सुलिन बनना पूरी तरह से ही रुक जाता है, ऐसी स्थिति डायबिटीज टाइप-१ को जन्म देती है/ जो लोग Helthy भोजन करते है और अच्छी जीवन शैली जीने के साथ-साथ शारीरिक Exercise भी करते है/ उनका पैंक्रियास यानि की अग्नाशय हमेशा स्वस्थ बना रहता है और वे लोग चाहे जितना भी मीठा खा ले उन्हें डायबिटीज की बीमारी नहीं होती है.Body में मौजूद Sugar जब Energy में Convert नहीं होती है, हमारा शरीर धीरे -धीरे कमजोर होने लगता है, जल्दी थकान हो जाती है और कभी -कभी वजह भी घटने लगता है, इसके अलावा शुगर ज्यादा होने पर प्यास लगती है, मुंह और आंखें सूखने लगती है, और आँखों में सूखेपन के कारण धीरे -धीरे नजर खराब होने लगती, इसके अलावा बार बार पेशाब जाना पड़ता है और शरीर में शुगर के कारण पेशाब में भी शुगर अधिक निकलती है , जिससे कई बार Itching और जलन की Problem भी होने लगती है, डायबिटीज होने पर हमारे शरीर का मेटाबोलिज्म और Imun System यानि की रोग प्रतिरोधक छमता भी बहुत कमजोर पड़ जाती है जिससे कि अक्सर घबराहट होने लगती है और शरीर में कुछ अन्य बीमारी बुखार या किसी तरह की चोट लग जाती है तो उसे ठीक होने में बहुत समय लगता है|

शुगर बहुत ही खतरनाक बीमारी है इसलिए इसे कभी नजर अंदाज न करे क्योंकि यह धीरे धीरे बढ़ती जाती हैऔर अपने साथ साथ दूसरे कई तरीके की बीमारी लेकर आती है जैसे की-Blood Pressure ,Brain Stroke, किडनी ख़राब होने,आँखों का अंधापन ,हेयर प्रॉब्लम आदि यह सब बीमारियां अपने आप में बहुत बड़ी जानलेवा दोनों है/इसलिए जब भी डायबिटीज हो जाये या उसके लक्षण भी दिखाई दे तो उसको बहुत गंभीरता से लेनी चहिए, और इसके इलाज में बिलकुल भी लापरवाही बर्तनी नहीं किये ज्यादातर लोग डायबिटीज में केवल दवाइयां और इन्सुलिन पर निर्भर हो जाते है, मगर केवल दवा खाने से इस बीमारी के Complication से नहीं बचा जा सकता है. इसलिए खान-पान में सावधानी बरतने के साथ -साथ कुछ परहेज और हमारी औषधि के सेवन से आप बिलकुल ठीक हो सकते है, हेल्थी शुगर मैनेजमेंट किट के मात्र कुछ महीनो के सेवन से आप मधुमेह को बिलकुल कंट्रोल कर सकते है/ यह औषधि बहुत ही दुर्लभ जड़ी-बूटियों की खोज से बनाय गया है

मधुमेह एक भयंकर रोग है,जिसमे शरीर की कोशिकाओं को ग्लूकोस ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल करने से क्षमता कम हो जाती है।और वह धीरे-धीरे इतनी क्षीड़ हो जाती है ,की कोशिकाओं को अब ऊर्जा के लिए वसा या प्रोटीन का प्रयोग आवश्यक हो जाता है.इसमें शरीर की आतंरिक प्रक्रियाओ का संतुलन बिगड़ जाता है,जिससे रक्त में शर्करा का स्तर बढ़ने के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल,Trigilsried व कीटोन्स का स्तर भी बढ़ जाता है

इसको मेटाबोलिक सिंड्रोम कहा जाता है. हेल्थी शुगर मैनेजमेंट किट में पाए जाने वाले घटक तत्व इस अनुपात में मिलाए गए है की वो सब मिलकर मधुमेह को कंट्रोल करने में सक्षम है. यह ब्लड सुगर लेवल को नार्मल करता है एवम बढ़े हुए शुगर लेवल से होने वाले कम्प्लीकेशन जैसे कि किडनी के रोग,मोतिया,दिल के रोग ,उच्च रक्त चाप ,नसों का सुन्न होना ,अंधापन आँखों का धुंधलापन ,दांतो की परसांई जैसे की मसूड़ो में सूजन व परिया जैसी खतरनाक बीमारियों को भी कंट्रोल करने में मदद करता है.

हेल्थी शुगर मैनेजमेंट किट बहुत ही दुर्लभ चमत्कारी और गुणकारी जड़ी-बूटियों से तैयार किया जाता है । हेल्थी शुगर मैनेजमेंट किट औषधि के सेवन से Side Effect बिलकुल नहीं होता है।यह १००% आयुर्वेदिक औषधि है।

Healthy Sugar Management -Ingredients

1-Emblica Officinalis (Amalika Ghana)- आमला Hepatoprotective ,Cardioprotective ,भूख ,ज्वरनाशक और एक प्राकृतिक पाचक दवा है। यह नेत्र समस्या ,अपच ,Gastrits , एसिडिटी,कब्ज ,कोलाइटिस,बवासीर ,रक्तमेह ,रक्ताल्पता ,मधुमेह ,खाशी,दमा,कमजोरी के लिए बहुत उपयोगी है। (Used as a Rejuvenator and Antioxidant . Helps to Improve Eyesight )

2- जामुन(Syzgium Cumini)- इसमें पाये जाने वाले बायोएक्टिव तत्व “Mycaminose” भोजन के बाद बढ़ने वाले शर्करा के स्तर को बढ़ने से रोकता है,वीटा -सेल को स्वस्थ कर इन्सुलिन के स्तर को रक्त में बढ़ाता है,कोशिकाओं में इंसुलिन के प्रति सेंस्टिविटी को बढ़ाता है ,यह एक उत्तम और सक्षम एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करती है। (The bioactive substance found in this “Mycaminose” prevents the growing levels of glucose growing after meals, making Vita-Cell healthy, increases the level of insulin in blood, enhances the sensitivity towards the insulin in cells, it is a Works as the best and competent antioxidant.)

3-Kariyatu (Swertia Chirata)- चिरायता एक प्राचीन जड़ी बूटी है। चिरायता मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यह रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में सहायक है। (Chirayati is an ancient herb. Chirata is very beneficial for diabetic patients. It is helpful in controlling the level of blood glucose.)

4-Methi Seeds (Trigonella Foenum Graecum)- मेथी में ऐसे तत्व पाए जाते है जो मधुमेह को खत्म करने में बहुत ही सहायक है। मेथी क्लोस्ट्राल की मात्रा को काम करने में सहयक है। (Fenugreek contains such elements which are very helpful in eliminating diabetes. Fenugreek clostal amounts are used to work)

5-Neem Bark (Azadirachta Indica )- Neem के औषधीय गुणों की वजह से आयुर्वेदिक मेडिसिन में पिछले चार हजार सालों से भी ज्यादा समय से इस्तेमाल हो रहा है। नीम को संस्कृत में ‘निम्ब’ भी कहा जाता है| नीम के अर्क में मधुमेह यानी डायबिटिज, बैक्टिरिया और वायरस से लड़ने के गुण पाए जाते हैं। (Due to the medicinal properties of Neem, Ayurvedic medicine has been used for more than four thousand years. Neem is also called ‘Nimba’ in Sanskrit. Neem extracts have properties of fighting diabetes, i.e. diabetes, bacteria and viruses.)

6-Kumari Swaras (Aloe Indica )- डाइबिटीज वालोन को एलोवेरा के रस या जेल का प्रयोग करते रहना चाहिए ,प्रयोग एक दिन का नहीं होना चाहिए इसे लगातार उपयोग में करना चाहिए.एलोवेरा डाइबिटीज को नियंत्रित रखता हैं.अतिरिक्त दवाई लेने की भी आवश्यकता भी नहीं होती . एलोवेरा हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं । (Diabetes valon should continue using aloe vera juice or gel, the experiment should not be of one day should be used in continuous use. Aloe Vera controls diabetes. There is no need to take extra medication. Aloe vera enhances our immune system.)

7-Gudmar Ghana (Gymnema Sylvestre )- गुड़मार जड़ी बूटी बहुत सी एंटी-डाइबिटिक दवाओं का एक महत्वपूर्ण घटक है। गुड़मार के सेवन से मधुमेह नियंत्रण में रहता है। (Gudmar Herb is an important component of many anti-diabetic drugs. Diabetes is in control by intake of Gudmar.)

8-Karela (Momordica charanta)- करेला ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने की अद्भुत क्षमता रखता है। इसमें पाये जाने वाले बायोएक्टिव तत्व है- a-Charantin-जो की ब्लड शुगर लेवल को नीचे लाने में बहुत सक्षम है। b-Polypeptide- इसे पौधे से निकलने वाला इंसुलिन भी कहते है,यह वीता-सेल्स में बनने वाली इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाती है। c-Lectin and Vicine-ये मांसपेशियों पर काम करके ग्लूकोस को खपत को शारीर में बढ़ाते है व इस प्रकार शर्करा के स्तर को रक्त में काम करते है। (Bitter gourd has amazing ability to control blood sugar levels.)

9-Haldee Ghana(Curcuma Longa )- हल्दी में मौजूद Antibacteria, Antifungal तत्व शरीर में प्रतिरोधक छमता को बढ़ाता है। हल्दी मधुमेह रोगी के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इससे शरीर में ग्लूकोस की मात्रा नियंत्रण में रहता है। (Antibacteria present in the turmeric, the antifungal element increases immunity in the body. Turmeric is very beneficial for diabetics. It keeps the amount of glucose in the body under control.)

10-Belpatra Ghana(Aegle marmelos)- मधुमेह (डायबिटीज) में ताजे बिल्वपत्र अथवा सूखे पत्तों का चूर्ण खाने से मूत्रशर्करा व मूत्रवेग नियंत्रित होता है। (Urine count and diuretics are controlled by eating fresh pulp or diarrhea in diabetes.)

11-Bivala Ghana(Perocarpus marsupium)- Pterocarpus Marsupium (प्टेरोकारपुस मरसूपिुँ) औषधीय नमक मधुमेहरोधी, मधुमेह, उच्च रक्त शर्करा और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए किया जाता है। (Pterocarpus Marsupium (Pterocarpus marsupiun) is used for the treatment of medicinal salts for diabetics, diabetes, high blood sugar and other conditions.)

12-Trikatu Powder(Generic Preparation)- त्रिकटु चूर्ण बहुत ही प्रसिद्ध औषधि है। त्रिकटु चूर्ण को तीन Long Peppper ,Black Pepper,Dry Ginger बराबर मात्रा में मिलाकर बनाया जाता है।त्रिकटु श्वास और पाचन सम्बन्धी समस्याओं में बहुत लाभकारी है। Trikatu powders are very famous medicines. Three trim powders are made by adding three Long Peppper, Black Pepper, Dry Ginger in equal amounts. Trichus is very beneficial in breathing and digestive problems.

13-Mamejawa Ghana(Enicostemma Littarale Blume)- Mamejava (मामेज़ावा) औषधीय नमक मधुमेह, मधुमेहरोधी, जारणकारी तनाव, अर्बुद, व्रण, सूक्ष्मजीवी संक्रमण और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए किया जाता है। Mamejava (Mamejawa) is used for the treatment of medicinal salts, diabetes, diabetes, chronic stress, tumor, ulcerative, microbial infection and other conditions.

14-Guduchi Ghana(Tinospora cordifolia)- गिलोय कटु, तिक्त व कषाय रस युक्त, विपाक में मधुर रस युक्त, रसायन संग्राही, उष्णवीर्य, लघु, बलदायक, जठराग्री तेज करने वली और त्रिदोष (वात, पित्त, कफ) का शमन करने वाली, आम (आंव) प्यास, जलन, प्रमेह, खांसी, एनीमिया, कामला, वात रक्त (गाउट), कुष्ट, ज्वर, क्रिमि आदि व्याधियों को नष्ट करने वाली होती है। Geiloi with bitter, tincture and kashaya juice, containing delicious juices in different colors, chemistry collective, hemorrhagic, small, forceful, gastritis fastening and suppression of diarrhea (vata, gall, cough), mango (thirst) thirst, irritation, Diseases like cure, cough, anemia, kamala, vat blood (gout), malnourished, fever, krimi are destructive.

Certificates

Excellence & Legal

Product Certification

  • Certificate
  • Certificate
  • Certificate
  • Certificate
  • Certificate
  • Certificate
  • Certificate